-
Raajkumar Shatrughan Sinha Rift: राजकुमार अपने जमाने के मशहूर अदाकार थे। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया। हालांकि राजकुमार (Rajkumar) ने बहुत से लोगों को नाराज भी किया है। ऐसे लोगों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर गोविंदा (Govinda), धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। एक बार तो राजकुमार ने फिल्म के क्लाइमैक्स में शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों मरने से ही इनकार कर दिया था।
-
1988 में एक फिल्म आई थी महावीरा। इस फिल्म के डायरेक्टर थे नरेश सहगल।
-
फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, राजकुमार, डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े कलाकार थे।
-
फिल्म के क्लाइमैक्स में राजकुमार को शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों मरना था। सीन ये था कि शत्रुघ्न गोली चलाएंगे और राजकुमार की मौत हो जाएगी।
-
जब सीन शूट होने लगा तो राजकुमार ने मरने से मना कर दिया। उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि इस लड़के के हाथों मरना मेरी शान के खिलाफ है।
-
डायरेक्टर के लाख समझाने पर भी राजकुमार नहीं माने। तंग आकर डायरेक्टर ने राजकुमार के डुप्लीकेट से सीन शूट करवाया।
-
राजकुमार को जब ये पता चला कि सीन किसी और से शूट करवा लिया गया तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने फिल्म की डबिंग करने से भी इनकार कर दिया।
-
डायरेक्टर ने वॉइस आर्टिस्ट से राजकुमार की आवाज में डबिंग पूरी करवाई और फिल्म रिलीज की।
-
आखिरकार इतनी मुसीबतों के बाद जब फिल्म थियेटर में गई तो औंधे मुंह गिर गई। बड़े-बड़े सितारों से सजी ये फिल्म सुपर फ्लॉप हुई।
-
डायरेक्टर ने फिल्म के फ्लॉप होने का बड़ा कारण राजकुमार के रवैये को बताया था। यह फिल्म नरेश सहगल के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी।
-
All Photos: Social Media